संभल की जामा मस्जिद, मंदिर तोड़ कर बनी है? सामने आएगी सच्चाई, कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश

संभल की जामा मस्जिद का सर्वे होगा। जामा मस्जिद को लेकर दावा किया जाता है कि इसे एक हिंदू मंदिर पर बनाया गया है। मुगल सम्राट बाबर ने 1529 में मंदिर को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था।

संभल की जामा मस्जिद का होगा सर्वे (फोटो- @syedurahman)

उत्तर प्रदेश की संभल स्थित जामा मस्जिद का विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है और कोर्ट से मस्जिद के सर्वे का भी आदेश जारी हो गया है। संभल की एक अदालत ने उस याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को जिले की कथित जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया जिसमें दावा किया गया कि इस मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को खंडित करके किया गया।

क्या बोले विष्णु शंकर जैन

इस मामले में याचिकाकर्ता एवं उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया, ‘‘आज माननीय दीवानी अदालत संभल ने मेरी याचिका पर जिले में कथित जामा मस्जिद का अधिवक्ता आयुक्त के माध्यम से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया है। इस मस्जिद को हरिहर मंदिर मंदिर के रूप में जाना जाता है। संभल में हरिहर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है।’’

End Of Feed