अखिलेश यादव के करीबी सपा विधायक पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह समेत चार के खिलाफ मुकदमा
UP Politics: अखिलेश यादव के करीबी समाजवादी पार्टी के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह की मुश्किलों में इजाफा होता दिख रहा है। विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन चारों पर एक घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप है।
ओम प्रकाश सिंह और अखिलेश यादव।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की एक विशेष अदालत के आदेश के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक ओम प्रकाश सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सांसद-विधायक अदालत के आदेश के बाद गाजीपुर जिले के जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ वाराणसी के भेलूपुर थानाक्षेत्र के एक घर में घुसकर मारपीट करने और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया।
सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा
भेलूपुर थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वाराणसी जिले के सुंदरपुर गांव में रहने वाले गौतम घोष सिगरा थाने में दर्ज एक मुकदमे में मुख्य गवाह हैं, जिसमें सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह आरोपी हैं। यह मुकदमा वर्ष 2021 में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 26 जून 2023 की रात विधायक ओम प्रकाश सिंह, छित्तूपुर के पार्षद ओपी सिंह, नंद लाल केशरी, रितेश सिंह (ओम प्रकाश सिंह के बेटे) और एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुस गये तथा उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौज की और मामले में गवाही देने पर हाथ-पैर तोड़ने व अंजाम भुगतने की धमकी दी।
आरोपियों ने गौतम घोष को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उसी दिन गौतम घोष को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी। शुक्ला ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद शुक्रवार को विधायक ओम प्रकाश सिंह, छित्तुपुर पार्षद ओपी सिंह, नंद लाल केशरी, रितेश सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited