अतीक को जेल से निकाल एनकाउंटर में कर देना चाहिए ढेर, जो मारेगा वो खुला पाएगा 'स्वर्ग का द्वार'- बोले BJP के पूर्व MP

यह विवादित बयान आने से महज कुछ ही दिन पहले ही पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अभियुक्त अहमद के दो कथित सहयोगियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने रविवार को एक बेहद विवादित बयान में कहा कि माफिया—राजनेता अतीक अहमद को जेल से निकाल कर पुलिस मुठभेड़ में मार डालना चाहिये और जो भी पुलिस अधिकारी यह काम करेगा उसके लिए 'स्वर्ग का द्वार' खुल जाएगा। एक ओर जहां पुलिस का कहना है कि उसने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी हैं, वहीं विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इसपर आशंका जतायी है। प्रयागराज में पिछले महीने उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले का जिक्र करते हुए मऊ जिले की घोसी सीट से भाजपा के पूर्व सांसद राजभर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अतीक अहमद ने जेल में रहते हुए षड्यंत्र करके (उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की) हत्या करायी है। अतीक अहमद ने सैकड़ों लोगों की हत्या की है। गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया है।’’
संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, ‘‘अतीक अहमद को आज मुठभेड़ में मारे जाने का भय है। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों (शॉर्प शूटर) का एनकाउंटर (मुठभेड़ में मारा जाना) होना चाहिए। अतीक अहमद को भी जेल से निकाल कर मुठभेड़ में मार देना चाहिए।’’ पूर्व सांसद राजभर ने यह भी कहा, ‘‘जो अधिकारी अतीक अहमद को मुठभेड़ में मारेगा, भविष्य में उसके लिये स्वर्ग का दरवाजा खुल जाएगा।'' अतीक अहमद हाल ही में अपनी जान को खतरा बताते हुए उच्चतम न्यायालय भी पहुंचे हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed