'नरकपुरी' से 'नाला सरोवर' तक...Agra में कॉलोनियों के क्यों रख दिए गए ऐसे 'अनूठे' नाम?

Agra Latest News: स्थानीयों के मुताबिक, हमने सांसदों और विधायकों के साथ संबंधित विभागों में अपनी शिकायत देकर देख ली, पर सारा प्रयास बेकार गया। राजनेता सिर्फ वोट के लिए आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं।

आगरा में जलभराव और खराब सड़कों से परेशान होकर लोगों ने कॉलोनी को नए नाम दिए हैं।

Agra Latest News: क्षेत्र के इलाकों के नाम वहां के इतिहास और लोगों के अच्छे काम को ध्यान में रखकर तय किए जाते हैं, पर उत्तर प्रदेश के आगरा में लोगों ने अपनी कॉलोनियों के बड़े ही अनोखे नाम रख दिए। उन्होंने कॉलोनियों को नरकपुरी और कीचड़ नगर सरीखी पहचान दी है। इलाकों में जगह-जगह ऐसे ही नाम वाले बोर्ड्स और बैनर भी लगा दिए गए हैं।

दरअसल, ताज सिटी के इन इलाकों में लोगों ने ऐसा विरोधस्वरूप किया है। स्थानीय वहां पर जलभराव और खराब सड़कों से काफी दिनों से परेशान थे। नतीजतन उन्होंने कॉलोनी को इस तरह के नए नाम दे दिए।

End Of Feed