मुश्किल में कंगना रनौत, MP-MLA कोर्ट ने किया तलब; जानें आखिर क्या है सारा माजरा

Kangana Ranaut in Trouble: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत की मुश्किलों में इजाफा होता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश की एक सांसद-विधायक अदालत ने कंगना को समन जारी किया है। किसानों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कंगना को तलब किया गया है।

Kangana Ranaut in Trouble

कंगना रनौत को अदालत ने जारी किया समन।

Uttar Pradesh News: बुलंदशहर की सांसद-विधायक अदालत ने 2020-21 के किसान आंदोलन के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए दर्ज एक मामले में लोकसभा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को 25 अक्टूबर को तलब किया है। एक अधिवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

किसान आंदोलन पर कंगना ने की थी टिप्पणी

अधिवक्ता ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) के नेता गजेंद्र शर्मा ने सांसद-विधायक अदालत में सांसद कंगना रनौत की टिप्पणी को लेकर याचिका दायर किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र के वापस लिये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में किये जा रहे किसान आंदोलन पर कंगना की टिप्पणी को लेकर यह याचिका दायर की गई थी।
वादी का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि यह मामला 19 सितंबर को सांसद-विधायक अदालत में दायर किया गया था, जिसने कंगना रनौत को 25 अक्टूबर को अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश अर्जुन सिंह ने सांसद को तलब किया है!

किसानों को कहा है बलात्कारी और हत्यारा

भाकियू (किसान शक्ति) के महासचिव (संगठन) गजेंद्र शर्मा ने कहा, 'मैंने लोकसभा सदस्य कंगना रनौत द्वारा किसानों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। सांसद बनने से पहले उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली) पर आंदोलन कर रहे किसानों पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने किसानों को खालिस्तानी कहा था और अब सांसद बनने के बाद उन्होंने किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कहा है।'
शर्मा ने कहा, 'हम उनके बयानों की निंदा करते हैं। हम इस मामले को बड़े मंचों पर ले जाएंगे, हमने यहां मामला दर्ज किया है और जरूरत पड़ी तो हम उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited