मुश्किल में कंगना रनौत, MP-MLA कोर्ट ने किया तलब; जानें आखिर क्या है सारा माजरा

Kangana Ranaut in Trouble: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत की मुश्किलों में इजाफा होता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश की एक सांसद-विधायक अदालत ने कंगना को समन जारी किया है। किसानों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कंगना को तलब किया गया है।

कंगना रनौत को अदालत ने जारी किया समन।

Uttar Pradesh News: बुलंदशहर की सांसद-विधायक अदालत ने 2020-21 के किसान आंदोलन के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए दर्ज एक मामले में लोकसभा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को 25 अक्टूबर को तलब किया है। एक अधिवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

किसान आंदोलन पर कंगना ने की थी टिप्पणी

अधिवक्ता ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (किसान शक्ति) के नेता गजेंद्र शर्मा ने सांसद-विधायक अदालत में सांसद कंगना रनौत की टिप्पणी को लेकर याचिका दायर किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र के वापस लिये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में किये जा रहे किसान आंदोलन पर कंगना की टिप्पणी को लेकर यह याचिका दायर की गई थी।

वादी का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि यह मामला 19 सितंबर को सांसद-विधायक अदालत में दायर किया गया था, जिसने कंगना रनौत को 25 अक्टूबर को अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश अर्जुन सिंह ने सांसद को तलब किया है!

End Of Feed