उत्तर प्रदेश के रामपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरी पर रखा गया 7 मीटर लंबा खंभा

Rampur Train Accident Conspiracy : उत्तर प्रदेश के रामपुर में देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की गई। अधिकारियों के मुताबिक, यहां रेलवे लाइन पर 7 मीटर लंबा खंभा रखा गया था। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

रामपुर में रेलवे ट्रैक पर रखा गया खंभा।

Rampur Train Accident Conspiracy : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। इस बार रामपुर में देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की गई। अधिकारियों के मुताबिक, यहां रेलवे लाइन पर 7 मीटर लंबा खंभा रखा गया था। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के किमी 43/10-11 रेलवे लाइन पर बुधवार रात को हुई। टेलीकॉम का पुराना लोहे का खंभा रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था। जैसे ही ट्रेन उसके नजदीक पहुंची लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ी, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

रेलवे ट्रैक पर खंभा रखे होने की जानकारी लोको पायलट ने उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद जीआरपी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। खंभे को ट्रैक से हटवाकर ट्रेन को रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कॉलोनी के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है, जसमें सामने आया है कि कुछ लोग रेलवे लाइन पर आकर नशा करते हैं। आशंका है कि उन्हीं लोगों ने रेलवे ट्रैक पर खंभा रखा होगा।

End Of Feed