UP: रास्ते में फट गया जीप का टायर, बेकाबू हो बाइक से हुई भिड़ंत, उप-निरीक्षक की मौत; हेड कांस्टेबल जख्मी

पुलिस सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि गाजीपुर जिले के गौरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमाशंकर यादव (46) और गाजीपुर जिले के हेड कांस्टेबल अजय सिंह (55) एक मामले की जांच के लिए मोटरसाइकिल से लार जा रहे थे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः कैन्वा/अभिषेक गुप्ता)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले में जीप की चपेट में आने से एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई, जबकि साथी हेड कांस्टेबल घायल हो गया। यह घटना मयिल थानाक्षेत्र के नरसिंहदर के पास रामजानकी रोड की है। मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) की सुबह एक तेज रफ्तार जीप की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई थी, जिस पर सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई और एक हेड कांस्टेबल जख्मी हो गया।

पुलिस सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि गाजीपुर जिले के गौरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमाशंकर यादव (46) और गाजीपुर जिले के हेड कांस्टेबल अजय सिंह (55) एक मामले की जांच के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

End Of Feed