UP: रास्ते में फट गया जीप का टायर, बेकाबू हो बाइक से हुई भिड़ंत, उप-निरीक्षक की मौत; हेड कांस्टेबल जख्मी
पुलिस सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि गाजीपुर जिले के गौरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमाशंकर यादव (46) और गाजीपुर जिले के हेड कांस्टेबल अजय सिंह (55) एक मामले की जांच के लिए मोटरसाइकिल से लार जा रहे थे।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः कैन्वा/अभिषेक गुप्ता)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले में जीप की चपेट में आने से एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई, जबकि साथी हेड कांस्टेबल घायल हो गया। यह घटना मयिल थानाक्षेत्र के नरसिंहदर के पास रामजानकी रोड की है। मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) की सुबह एक तेज रफ्तार जीप की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई थी, जिस पर सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गई और एक हेड कांस्टेबल जख्मी हो गया।
पुलिस सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि गाजीपुर जिले के गौरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमाशंकर यादव (46) और गाजीपुर जिले के हेड कांस्टेबल अजय सिंह (55) एक मामले की जांच के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही वे दोनों मयिल थानाक्षेत्र के रामजानकी रोड पर नरसिंहदर के पास पहुंचे, तेज रफ्तार जीप का टायर अचानक फट गया और जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उप निरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और घायल हेड कांस्टेबल को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी मामले की जांच के लिए जा रहे थे और रास्ते में एक जीप की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घायल हेड कांस्टेबल का फिलहाल इलाज किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited