अतीक अहमद की भांजियों को पुलिस ने बनाया आरोपी, मुुख्य गुनहगार अब भी फरार

Atiq Ahmed News: उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी अभी भी उत्तर प्रदेश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। हालांकि जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने अतीक अहमद की दोनों भांजियों को आरोपी बनाया है। इन दोनों पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को मदद करने का आरोप है।

Atiq Ahmed News: उमेश पाल मर्डर केस में यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की दो भांजियों को भी आरोपी बनाया है। पुलिस के मुताबिक अतीक की भांजियों ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम की मदद की थी। इससे पहले पुलिस ने अतीक की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori)को आरोपी बनाया था। ये दोनों भांजियां, आयशा नूरी की बेटी हैं। बता दें कि पुलिस ने आयशा के पति अखलाक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार हैं। बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में यह जानकारी सामने आई थी कि उमेश पाल मर्डर केस(Umesh pal murder case) को अंजाम दिए जाने के बाद अखलाक ने उसे भागने और आर्थिक तौर पर मदद की थी। गुड्डू मुस्लिम(Guddu Muslim) के बारे में कहा जाता है कि वो अतीक सबसे विश्वस्त आदमी है। बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है और उनके सिर पर इनामी राशि बढ़ा दी गई है।

कोडनेम की तफ्तीश में जुटी है पुलिस

यूपी पुलिस की बढ़ी तफ्तीश में कुछ कोडनेम भी सामने आए, मसलन तोता, बल्ली, माया, शेरू, पंडित और मैडम। पुलिस का कहना है कि मैडम कोई और नहीं बल्कि आयशा नूरी थीं। इसके साथ ही उसके पति अखलाक को डॉक्टर नाम से बुलाया जाता था। हालांकि तोता, बल्ली, माया, शेरू, पंडित जैसे कोडनेम किसके लिए इस्तेमाल किए जाते थे उसकी जांच में पुलिस जुटी है।

कानून का सम्मान करना ही होगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रदेश में वही लोग रह सकेंगे जो कानून का सम्मान करेंगे। अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यूपी को भयमुक्त और अपराधमुक्त बनाने की दिशा में किसी तरह की किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जाएगी। जिस तरह से अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वो दूसरे माफियाओं के लिए संदेश है कि कानून का पालन करना सीख जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited