संभल के सांसद की फिर बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दिया नोटिस; जानें आखिर क्या है माजरा

UP Police Served Notice to Sambhal MP: संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान की मुश्किल एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। सपा सांसद के दिल्ली आवास पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने नोटिस दिया है। आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि आखिर ये माजरा क्या है।

Ziaur Rahman Barq Sambhal Hinsa

संभल हिंसा मामले में बढ़ी सपा सांसद की मुश्किलें।

Samajwadi Party MP Zia Ur Rahman Barq in Trouble: संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान बर्क को पूछताछ के लिए नोटिस तामील कराने पहुंची, लेकिन वह और उनके परिवार का कोई नहीं मिला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर मिला यूपी पुलिस का नोटिस

इस बीच, देर शाम सांसद जिया उर रहमान बर्क के निजी सहायक अब्दुल रहमान ने बताया, 'हमें सांसद के (दिल्ली स्थित) आवास पर नोटिस मिला है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमें नोटिस दिया है।' इसके पहले, संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सांसद के निवास पर एसआईटी नोटिस तामील कराने गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले। उन्होंने कहा था कि अब एसआईटी की टीम उनको नोटिस तामील कराने दिल्ली जाएगी।

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी टीम संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस सौंपने के लिए वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची थी। यूपी पुलिस ने संभल के सांसद को 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान संभल की शाही जामा मस्जिद में भड़की हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता के लिए नोटिस भेजा है। नीचे देखिए वीडियो...

संभल की जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा से जुड़ा मामला

सोमवार को विश्नोई ने पत्रकारों को बताया था कि 24 नवंबर, 2024 की हिंसा के संबंध में दर्ज मामले में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि सपा सांसद बर्क मामले में नामजद आरोपी हैं और इसके आधार पर उनका बयान दर्ज किया जाना जरूरी है।

पिछले वर्ष स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए विरोध के दौरान हिंसा भड़क गयी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों समेत अनेक लोग घायल हो गये थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited