अब मायावती ने की जातीय जनगणना की मांग, केंद्र सरकार को दी ये 'नसीहत'
Mayawati On Caste Census: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जातीय जनगणना को लेकर जरूरी कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में बीएसपी द्वारा सरकार से देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की गयी। बसपा सुप्रीमो ने इस लेकर केंद्र सरकार को नसीहत भी दी।
केंद्र सरकार से मायावती ने की जातीय जनगणना की मांग।
Uttar Pradesh News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने देश में जातीय जनगणना की मांग करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के लिए अब इस मुद्दे पर बिना देरी के सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है। बसपा प्रमुख ने शनिवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'चार दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक में बीएसपी द्वारा सरकार से देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की गयी। अब जबकि इसकी मांग देश के कोने-कोने से उठ रही है, केन्द्र सरकार द्वारा इस बारे में अविलम्ब सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है।'
जातीय जगनणना को लेकर क्या बोलीं मायावती?
मायावती ने कहा, 'महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, बदहाल सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था से त्रस्त व जातिवादी शोषण-अत्याचार से पीड़ित देश के लोगों में जातीय जनगणना के प्रति जो अभूतपूर्व रुचि/जागरूकता है वह भाजपा की नींद उड़ाए है तथा कांग्रेस अपने अपराधों पर पर्दा डालने में व्यस्त।'
बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, 'वैसे विभिन्न राज्य सरकारें 'सामाजिक न्याय' की दुहाई देकर आधे-अधूरे मन से जातीय जनगणना कराकर जनभावना को काफी हद तक साधने का प्रयास कर रही हैं लेकिन इसका सही समाधान तभी संभव है जब केन्द्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर सही जातीय जनगणना कराकर लोगों को उनका हक देना सुनिश्चित करेगी।'
अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी
2019 में समाजवादी पार्टी से सारे शिकवे गिले भुलाकर गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना अलग रास्ता तय कर लिया है। लखनऊ में पार्टी की बैठक के दौरान बीएसपी प्रमुख मायावती ने ऐलान किया कि पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी। बहुजन समाज पार्टी NDA और 'INDIA' किसी का साथ नहीं चाहती। लिहाजा, उनकी पार्टी अकेले ही 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा अध्यक्ष यह तय करेंगी कि आखिर उनका लोकसभा का प्रत्याशी किस तरह का होना चाहिए और उसमें क्या-क्या खासियत होनी चाहिए।
प्रत्याशी की क्वालिटी पर बसपा का मंथन
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी चुनाव को लेकर मंथन कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम मायावती ने लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक की। सूत्रों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में बसपा अध्यक्ष प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन करेगी। बताया जा रहा है कि इस चुनाव के लिए उनका प्रत्याशी किस तरह का होना चाहिए और क्या-क्या क्वालिटी होनी चहिए इस पर गहनता से मंथन की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'पाकिस्तान से नहीं हुई कोई बातचीत', जयशंकर बोले- हमने कभी नहीं रोका व्यापार
जलगांव ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या 13 पहुंची, रेलवे ने किया पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान
आज की ताजा खबर 23 जनवरी 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: जलगांव ट्रेन दुर्घटना में रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान...गरियाबंद मुठभेड़ में दो और नक्सलियों के शव बरामद
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार दिखेगी सेना के तीनों अंगों की संयुक्त झांकी
कर्नाटक एक्सप्रेस के चालक को क्यों नहीं दिखी पटरी पर यात्रियों की भीड़, कारण का चल गया पता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited