मम्मी! बचाओ, कोई नहीं कर रहा मदद...जब लिफ्ट में फंसे सात मासूम, 40 मिनट तक यूं लगाते रहे चीख-पुकार

घटना के बाद लिफ्ट में फंसे कुछ बच्चों ने उस दिन के बाद दोबारा लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं किया। वे सीढ़ियों का यूज करने लगे। परिजन और सोसायटी के लोगों के मुताबिक, वे काफी सदमे में है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक लिफ्ट में सात मासूमों के फंसने का मामला सामने आया है। वे सभी अपार्टमेंट में एक फ्लैट में हुई बर्थडे पार्टी से लौटकर आ रहे थे। रात को लिफ्ट ली और 14वें माले पर पहुंचे, तभी लिफ्ट अटक गई। इस दौरान सात बच्चों में से कुछ बेहद परेशान हो गए। वे जोर-जोर से मम्मी-मम्मी चिल्लाने लगे और मदद की गुहार लगाने लगे। वे करीब 40 मिनट तक अंदर फंसे रहे, जिसके बाद उन्हें सही-सलामत बाहर निकाला जा सका, पर इस घटना ने सोसायटी की कई अव्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी।
संबंधित खबरें
यह मामला शुक्रवार (चार नवंबर, 2022) का है। रात को ग्रेनो वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसायटी में एक लिफ्ट फंस गई। ई-टावर की यह लिफ्ट 14वें माले पर लगभग 40 मिनट तक अटकी रही, जिसमें सात बच्चे अंदर थे। वे इस दौरान काफी घबरा गए थे और मदद के लिए चीख-पुकार लगा रहे थे।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed