यूपी में बिना मान्यता वाले मदरसों की संख्या 7198 से ज्यादा, जल्द भेजी जाएगी रिपोर्ट

Madrasas Survey in UP: उत्तर प्रदेश एजुकेश बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिकार अहमद जावेद ने गुरुवार को बताया कि राज्य में सर्वे के दौरान करीब 7198 ऐसे मदरसे मिले हैं जिन्हें मान्यता प्राप्त नहीं है और इन मदरसों में 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं।

यूपी के कुछ जिलों में अभी अधूरा है सर्वे का काम।

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जानकारी जुटाने के लिए हो रहा है सर्वे
  • अब तक सर्वे के दौरान सात हजार से ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिल चुके हैं
  • बारिश की वजह से अभी कुछ जिलों में सर्वे का काम समय से पूरा नहीं हो पाया है

Madrasas Survey in UP: उत्तर प्रदेश में निजी मदरसों के हुए सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। उत्तर प्रदेश एजुकेश बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिकार अहमद जावेद ने गुरुवार को बताया कि राज्य में सर्वे के दौरान करीब 7198 ऐसे मदरसे मिले हैं जिन्हें मान्यता प्राप्त नहीं है और इन मदरसों में 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं। जावेद का कहना है कि इन मदरसों में करीब 3000 शिक्षक एवं अन्य कर्मी कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अनुसार राज्य में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 16,513 है और इन मदरसों में करीब 20 लाख छात्र पढ़ाई करते हैं।

10 सितंबर से शुरू हुआ सर्वे का कार्य

बता दें कि राज्य में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों, उनकी आय का जरिया एवं उनसे जुड़ीं अन्य चीजों का ब्योरा जुटाने के लिए गत 10 सितंबर से सर्वे का कार्य शुरू हुआ। जावेद ने कहा, 'गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या और बढ़ सकती है। अगले कुछ दिनों में बहराइच एवं गोंडा में सर्वे का काम किया जाएगा। इन जिलों में सर्वे करने वाले कर्मचारियों ने और कुछ दिन का समय मांगा है। बारिश की वजह से इन जिलों में सर्वे का कार्य प्रभावित हुआ।' सर्वे में प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण 15 नवंबर तक किया जाएगा।

End Of Feed