नोएडाः न्यू ईयर पर काटा बवाल तो खैर नहीं, पुलिस ने किए ये इंतजाम; ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी
Noida Latest News: पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने इस बारे में बताया कि शराब पीकर या मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Noida Latest News: उत्तर प्रदेश (यूपी) के नोएडा में न्यू ईयर पर हुड़दंग करने और हंगामा काटने वालों की खैर नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि नए साल के जश्न से पहले शहर की पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। जिले में इस दौरान तीन हजार पुलिस वाले तैनात किए जाएंगे, जबकि बवाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सेक्टर-18 के ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) मॉल और गार्डन गैलेरिया में पूरी रात 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि नोएडा के कनॉट प्लेस कहलाने वाले सेक्टर 18 के मार्केट में पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
पुलिस इस दौरान शराब में टल्ली लोगों के लिए कैब की व्यवस्था भी करेगी। सभी मॉल्स और प्रमुख स्थानों पर इस दौरान महिला हेल्प डेस्क भी मिलेगी, जिसे तैयार कर लिया गया है। मदद की स्थिति में लोग फोन कॉल करके पुलिस हेल्पडेस्क से कैब मंगा सकेंगे। ये जानकारियां नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से गुरुवार (28 दिसंबर, 2023) को दी गईं।
वैसे, गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस इससे पहले 31 दिसंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी (यातायात परामर्श) जारी कर चुकी है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि शराब पीकर या मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परामर्श में पुलिस ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर सड़कों पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए विभिन्न यातायात व्यवस्थाएं की जाएंगी।
यादव ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनज़र यातायात को सुगम तरीके से चलने के लिए 31 दिसंबर को नोएडा शहर के सेक्टर 18, जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंन्टर स्टेज, मोदी, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईवन, स्टार्लिंग, गौर, अंसल और वेनिस इत्यादि मॉल और बाजारों में यातायात के लिए मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited