अंधविश्वास में हैवानियत की हदें पार! न हो रही थी औलाद तो पड़ोसी के बच्चे की हत्या कर पीया खून

Shahjahanpur Crime News: छह दिसंबर, 2017 को मृतक के पिता ने रोजा थाने में इस बाबत मामला दर्ज कराया और विवेचना के बाद पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Shahjahanpur Crime News: अंधविश्वास में एक औरत ने हैवानियत की हदों को पार कर डाला। औलाद न होने पर उसने तांत्रिक के कहने पर एक बच्चे की हत्या कर दी। पड़ोस में रहने वाले उस मासूम के मर्डर के बाद महिला ने उसका खून पीया और फिर लाश को घर के बाहर फेंक दिया। मामले का खुलासा हुआ तो इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी औरत समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। रिपोर्ट में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद शुक्ला के हवाले से शुक्रवार (25 नवंबर, 2022) को बताया गया कि थाना रोजा के जम्मुका गांव में मामा मुनेंद्र के रहने वाली धन देवी के संतान नहीं हो रही थी।

End Of Feed