उत्तराखंड में हिंदू समुदाय के बच्चे जब माता-पिता को बुलाने लगे अम्मी और अब्बू, उठ खड़ा हुआ विवाद

Ammi-Abbu controversy In Uttarakhand: उत्तराखंड में कक्षा-2 के बच्चों को माता-पिता की जगह अम्मी और अब्बू पढ़ाने को लेकर विवाद छिड़ गया है। हिंदू परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक में फादर-मदर की जगह अब्बू और अम्मी लिखे जाने पर अपने माता-पिता को अब्बू-अम्मी कहकर पुकारने लगे हैं। जिसकी शिकायत की गई है।

उत्तराखंड में अम्मी-अब्बू कहने पर विवाद

Ammi-Abbu controversy In Uttarakhand: अगर हिंदू परिवार में सात साल का बच्चा अचानक पापा मम्मी कहने की जगह अम्मी और अब्बू कहने लग जाये तो निश्चित ही माता पिता हैरान होंगे। ये घटना हुई है उत्तराखंड के देहरादूरन में।

जहां कक्षा-2 के बच्चों को माता-पिता की जगह अम्मी और अब्बू पढ़ाने को लेकर विवाद छिड़ गया है। हिंदू परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक में फादर-मदर की जगह अब्बू और अम्मी लिखे जाने पर अपने माता-पिता को अब्बू-अम्मी कहकर पुकारने लगे हैं। एक बच्चे के पिता मनीष मित्तल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत डीएम सोनिका से कर दी है।

शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी सोनिका ने जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रारंभिक जांच में मिले तथ्यों का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने किताब का पाठ पढ़ा है। इसमें आमिर का किरदार अपनी अम्मी-अब्बू से बात कर रहा है।

End Of Feed