उत्तराखंड में हिंदू समुदाय के बच्चे जब माता-पिता को बुलाने लगे अम्मी और अब्बू, उठ खड़ा हुआ विवाद
Ammi-Abbu controversy In Uttarakhand: उत्तराखंड में कक्षा-2 के बच्चों को माता-पिता की जगह अम्मी और अब्बू पढ़ाने को लेकर विवाद छिड़ गया है। हिंदू परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक में फादर-मदर की जगह अब्बू और अम्मी लिखे जाने पर अपने माता-पिता को अब्बू-अम्मी कहकर पुकारने लगे हैं। जिसकी शिकायत की गई है।
उत्तराखंड में अम्मी-अब्बू कहने पर विवाद
Ammi-Abbu controversy In Uttarakhand: अगर हिंदू परिवार में सात साल का बच्चा अचानक पापा मम्मी कहने की जगह अम्मी और अब्बू कहने लग जाये तो निश्चित ही माता पिता हैरान होंगे। ये घटना हुई है उत्तराखंड के देहरादूरन में।
जहां कक्षा-2 के बच्चों को माता-पिता की जगह अम्मी और अब्बू पढ़ाने को लेकर विवाद छिड़ गया है। हिंदू परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी की पाठ्यपुस्तक में फादर-मदर की जगह अब्बू और अम्मी लिखे जाने पर अपने माता-पिता को अब्बू-अम्मी कहकर पुकारने लगे हैं। एक बच्चे के पिता मनीष मित्तल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत डीएम सोनिका से कर दी है।
शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी सोनिका ने जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रारंभिक जांच में मिले तथ्यों का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने किताब का पाठ पढ़ा है। इसमें आमिर का किरदार अपनी अम्मी-अब्बू से बात कर रहा है।
कुमार ने आगे कहा- "जैसे ही मुझे मामले की जानकारी हुई, मैंने विवादित टेक्स्ट पढ़ा। बुधवार को हिंदू वाहिनी के लोग भी शिकायत लेकर पहुंचे। किताब के 'शब्दों' पर आईसीएससी बोर्ड के साथ भी चर्चा होगी। हम कुछ स्कूलों के प्राचार्यों को भी बुलाएंगे और बैठक करेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited