रंग लाई सीएम पुष्कर सिंह धामी की मेहनत, उत्तराखंड बागेश्वर उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीता

Bageshwar By Election Result News: कहा जा रहा है कि चुनाव से दो दिन पहले जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर में धुंआधार प्रचार किया, उसने चुनाव का रुख बदलने में अहम रोल निभाया

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में मिली यह जीत खासी अहम मानी जा रही है

मुख्य बातें
  • बागेश्वर की धरती से आई इस जीत ने धामी का कद बढ़ा दिया है
  • चुनाव के अंतिम दो दिनों में सीएम धामी ने बदला हवा का रुख
  • भाजपा के तमाम अहम मुद्दों को आगे बढ़ा रहे सीएम पुष्कर धामी

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की बागेश्वर विधानसभा सीट अपने पास बरकरार रखी है, जहां शुक्रवार को घोषित परिणाम में उसकी प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बंसत कुमार को 2400 से अधिक मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी को 2,405 मतों से विजय हासिल हुई, बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को मिली जीत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कद और बढ़ेगा ऐसा माना जा रहा है।
गौर हो कि बागेश्वर विधानसभा सीट से धामी मंत्रिमंडल के सदस्य रहे चंदन राम दास की बीमारी से हुई मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी। भाजपा ने इस सीट पर उनकी पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया था।

अंतिम दौर में किए गए जोरदार प्रचार ने बदल दिया हवा का रुख

दूसरी ओर, उपचुनाव के बहाने मुख्यमंत्री को घेरने में जुटी कांग्रेस ने बागेश्वर में अपने कई हैवीवेट नेताओं को प्रचार की डोर थमाए रखी। यहां तक कि कांग्रेसी दिग्गज एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी आठ दिनों तक बागेश्वर में डेरा डाले रखा लेकिन मुख्यमंत्री धामी द्वारा अंतिम दौर में किए गए जोरदार प्रचार ने हवा का रुख ही बदल डाला।
End Of Feed