Uttarakhand: धामी सरकार 2.0 का एक साल पूरा, कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन; CM ने बुकलेट किया जारी

धामी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, सहदेव सिंह पुंडीर, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश अनीता मंमगई, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव शैलेष बगोली, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन

उत्तराखंड में धामी 2.0 सरकार के एक साल पूरा होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें सीएम समेत कई मंत्री और नेता शामिल हुआ। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक बुकलेट भी जारी किया।

संबंधित खबरें

सिटी फोरेस्ट का शिलान्यास

संबंधित खबरें

गुरुवार को रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका "एक साल नई मिसाल" का सीएम ने विमोचन किया। इस अवसर पर ग्राम तरला नागल सहस्त्रधारा मार्ग में 12.45 हेक्टेयर में बनने वाले लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत के सिटी फोरेस्ट का शिलान्यास भी सीएम ने किया। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये बहुद्देशीय शिविर का अवलोकन किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed