सावधान! पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय रखें इन बातों का ख्याल; VIDEO देख कांप उठेगी रूह

Uttarakhand Chamoli Police Warning: उत्तराखंड की चमोली पुलिस ने ड्राइविंग में लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी जारी करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है। जिसे देख कर हर किसी की दिगाग बत्ती जल जाएगी। गाड़ी चलाते समय नियमों का पालन जरूर करें। आप भी ये वीडियो देखिए।

Uttarakhand, Chamoli Police, Video

उत्तराखंड की चमोली पुलिस ने ड्राइविंग को लेकर जारी की चेतावनी।

Uttarakhand News: अगर आपको अपनी जिंदगी से प्यार है तो ड्राइविंग के वक्त थोड़ी भी लापरवाही ना बरतें। पहाड़ी इलाकों में जरा सी लापरवाही के चलते आपका जीवन खतरे में पड़ सकता है। दरअसल, उत्तराखंड की चमोली पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे। पुलिस ने ड्राइविंग में लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी भी जारी की है।

पुलिस ने वीडियो शेयर कर चेताया

चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा गया है कि 'पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय तेजी, लापरवाही व अन्य यातायात के नियमों का उल्लंघन कराना कहीं आपके जीवन पर भारी न पड़ जाये।' इस वीडियो कैप्शन एकदम सटीक बैठता है। वीडियो देखकर आपको खुद समझ आ जाएगा कि पुलिस ने किस लापरवाही को लेकर चेतावनी जारी की है।

वीडियो ने 10 सेकंड में दिया बड़ा मैसेज

10 सेकंड के इस वीडियो ने बहुत बड़ा मैसेज दिया है। आप देख सकते हैं कि कुछ बाइकर्स गैंग सड़क पर रेस लगा रहा है। पहाड़ी इलाकों में घुमावदार सड़के होती हैं। वीडियो में तीन बाइकर्स हाई स्पीड में स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। स्टंट के दौरान अचानक एक मोड़ पर सामने से कार आ जाती है। दो बाइकर्स तो किसी तरह निकल जाते हैं, मगर तीसरी बाइक से कार का किनारा टकरा जाता है और फिर जो होता है वो वाकई डराने वाला था।

जानें यूजर्स ने क्या-क्या कहा

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि 'गढ़वाल रेंज 4 धाम मार्गों के पहाड़ी इलाके पवित्र दिव्य स्थानों के लिए है, कोई स्टंट शो की जगह नहीं है। इसलिए इस तरह की ड्राइविंग से न सिर्फ लापरवाही करने वालो की बल्कि यात्रियों को भी परेशानी होगी। गाड़ी अनुशासन में चलाएं।' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अच्छा तुमको मरना है मरो, लेकिन आल्टो वाले का क्यों नुकसान करा? उसको डबल पैसे दो। एक यूजर ने तो पुलिस से कार वाले का चालान करने की अपील की। यूजर ने लिखा कि 'कार वाले की गलती है यूके पुलिस। उसका चालान जरूरी है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited