Haldwani Violence Video: हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, घायल पुलिसवालों से की मुलाकात, कहा-नहीं बख्शे जायेंगे दोषी

Uttarakhand CM Dhami in Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को उस समय हिंसा भड़क गई जब नगर निगम अवैध मस्जिद और मदरसा पर कार्रवाई करने पहुंचा था, इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, आज सीएम धामी वहां पहुंचे हैं।

हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, घायल पुलिसवालों से की मुलाकात

Uttarakhand CM Dhami in Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी हल्द्धानी पहुंचे हैं यहां उन्होंने बनभूलपुरा में हुई घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और जनता से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने घायल लोगों से उनका हालचाल जाना और उनसे बातचीत की।

सीएम धामी ने कहा कि प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी उसके ऊपर सुनियोजित तरीके से ये हमला हुआ है और जिस तरह से हमारे पुलिस के अधिकारी खासतौर पर महिला पुलिस अधिकारी को जिस तरह से मारा है, पीटा है और पत्थरों-बंदूकों से हमला किया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है, उन्होंने कहा-दोषी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे।

गौर हो कि हल्द्वानी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद हिंसा भड़क गई थी। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की टीम पर हमला किया था वहीं

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज