बदरीनाथ मंदिर था बौद्ध मठ, यही है सच- SP नेता का दावा, उत्तराखंड CM ने घेरा- टिप्पणी 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' से प्रेरित

Badrinath Temple Row: इस बीच, प्रदेश के धर्मस्व और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मौर्य को सनातन धर्म की जानकारी नहीं है और वह इस तरह की बयानबाजी कर केवल खबरों में बने रहना चाहते हैं। बदरीनाथ धाम में नर-नारायण ने तपस्या की थी।

बदरीनाथ मंदिर हिंदू देवता विष्णु को समर्पित है। (फाइल)

Badrinath Temple Row: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तराखंड में बदरीनाथ मंदिर को बौद्ध मठ बताया है। उनके इस बयान के सियासी विवाद पनप गया, जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कूद पड़े। उन्होंने शुक्रवार (28 जुलाई, 2023) को उन पर पलटवार किया और टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

दरअसल, मौर्य ने गुरुवार को लखनऊ में ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर पत्रकारों द्वारा प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा था कि बदरीनाथ मंदिर आठवीं सदी तक बौद्ध मठ था जिसे आदि शंकराचार्य ने हिंदू मंदिर में परिवर्तित किया था। अपने बयान पर राजनीतिक नेताओं से लेकर सोशल मीडिया उपयोक्ताओं की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद मौर्य ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि अब उन्हें अपनी आस्था याद आ रही है तो क्या औरों की आस्था, आस्था नहीं है।

मौर्य के मुताबिक, ‘‘आखिर मिर्ची लगी न, अब आस्था याद आ रही है। क्या औरों की आस्था, आस्था नहीं है?’’ सपा नेता ने कहा कि किसी की आस्था को चोट न पहुंचे, इसलिए उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त, 1947 के दिन जिस भी धार्मिक स्थल की जो स्थिति थी, उसे यथास्थिति मानकर किसी भी विवाद से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा, "अन्यथा, ऐतिहासिक सच स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। आठवीं शताब्दी तक बदरीनाथ बौद्ध मठ था, उसके बाद बदरीनाथ धाम हिन्दू तीर्थस्थल बनाया गया, यही सच है।"

End Of Feed