उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता

Earthquake: दिल्ली एनसीआर के बाद उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बता दें, इससे पहले रविवार को करीब 4 बजे दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्कूल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी।

पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके

Earthquake Today: दिल्ली-एनसीआर के बाद उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ में पांच किलोमीटर गहराई में था।

बता दें, इससे पहले रविवार को करीब 4 बजे दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्कूल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद था।

भूकंप की तीव्रता और केंद्र का क्या है मतलब

भूकंप तब आता है, जब पृथ्वी के अंदर प्लेट्स आपस में टकराती हैं। इनसे एक ऊर्जा निकलती है, जिससे हमें कंपन महसूस होता है। भूकंप का केंद्र उस स्थ्ज्ञान को कहते हैं, जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल होने से भूगर्भीय ऊर्जा निकालती है। यह वही स्थान होता है, जहां पर कंपन सबसे ज्यादा महसूस किया जाता है। आगे बढ़ने के साथ इसका प्रभाव भी कम होता चला जाता है। हालांकि, रिक्टर स्केल पर जब 7 या इससे अधिक तीव्रता का भूकंप आता है, जो 40 किलोमीटर तक क्षेत्र में तेज झटके महसूस किए जा सकते हैं।

End Of Feed