Uttarakhand: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
Earthquake In Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्त्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
उत्त्तरकाशी में लगे भूकंप के झटके
Earthquake In Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्त्तरकाशी में भूकंप आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जानकारी के अनुसार, उत्त्तरकाशी में भूकंप के तीन झटके अभी तक महसूस किए गए है। जानकारी के मुताबिक, पहला भूकंप आज सुबह 7:41 बजे आया। मिली जानकारी के अनुसार, लोगों ने घरों से बाहर निकलकर खुद को बचाया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके इतने तगड़े थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी भूकंप के केंद्र के बारे में जानकारी नहीं है। किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ताजा जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी में दूसरा भूकंप सुबह 8:19 बजे पर आया है। वहीं ताजा जानकारी के अनुसार, करीब 10 : 58 बजे एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया है।
जानकारी के अनुसार, वरुणवत पर्वत पर भूकंप का असर दिखाई दिया है। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके कमजोर थे। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। इसके साथ ही, भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited