उत्तराखंड: विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

Uttarakhand: उत्तराखंड के रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यलय पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मचा है। सूत्रों के मुताबिक, खानपुर से पूर्व विधायक कुंवार प्रणव सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। कार्यलय पर मौजूद कुछ लोगो के घायल होने की भी सूचना है। कई राउंड गोलियों से दीवारे छलनी हुई है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। एसपी सिटी देहरादून, प्रमोद कुमार ने कहा कि हरिद्वार जिले के रुड़की में खानपुर विधायक के कार्यालय पर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने से प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया है। उन्हें दून पुलिस ने रोका था और उन्हें नेहरू कॉलोनी थाने में रखा गया था। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा विधायक उमेश कुमार के आवास कैंप कार्यालय पर फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लिया है और जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कुंवर प्रणव चैंपियन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चर्चित पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को मौजूदा विधायक के घर पर गोली चलाने के जुर्म में देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें, पूर्व विधायक जब हरिद्वार से देहरादून में एंट्री कर रहे थे तभी उन्हें नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने हिरासत में लिया जहां से हरिद्वार गंग नगर पुलिस ने उन्हें अपने साथ हरिद्वार ले गई। जानकारी के अनुसार, बीजेपी पूर्व विधायक पर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है मामला

भाजपा नेता प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच तनातनी का दौर रविवार से जारी है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के रुड़की स्थित दफ्तर पर पहुंच गए, जहां विधायक समर्थकों और प्रणव सिंह समर्थकों में मारपीट हो गई। इसके बाद प्रणव सिंह की ओर से फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात को संभाला। इससे पहले भी दोनों पक्षों में कहासुनी और तनातनी हो चुकी है। रुड़की कोतवाली पुलिस ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया है।

End Of Feed