हल्द्वानी हिंसा: दंगाइयों और उपद्रवियों की अब खैर नहीं, उत्तराखंड के सीएम धामी ने दिए सख्त आदेश

Haldwani Violence Update: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों तथा कार्मिकों पर हुए हमले एवं क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के साथ देहरादून में बैठक की। उन्होंने दंगाइयों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

सीएम धामी ने अधिकारियों संग की हाई लेवल मीटिंग।

Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को हुई हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। ‘अवैध’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जब नगर निगम ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया, इसी के बाद क्षेत्र में पैदा हिंसक स्थिति पैदा हो गई। हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही शुक्रवार को सीएम धामी ने अधिकारियों संग बैठक की।

उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश

देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा, हल्द्वानी में मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने इस दौरान हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

4 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

उत्तराखंड के राज्य एडीजी कानून एवं व्यवस्था एपी अंशुमान ने हलद्वानी हिंसा से जुड़ी जानकारी साझा की है और बताया है कि 'हिंसा प्रभावित बनभूलपुरा में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।'
End Of Feed