Uttarakhand: 'सभी Exams में इंटरव्यू खत्म कर दिए जाएं', बोले CM धामी- युवाओं के भविष्य से न होने देंगे खिलवाड़

कुमाऊं के गेटवे हल्द्वानी में हुई इस रैली में 10 से 15 हजार युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि युवाओं ने इस दौरान सीएम के फैसलों पर मुहर लगाई।

उत्तराखंड के हलद्वानी में एक जनसभा को संबोधित करते सीएम पुष्कर सिंह धामी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि समूह 'ग' की कोई भी परीक्षा...चाहे वह लोक सेवा आयोग से बाहर की हो या लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही हो, सभी परीक्षाओं में इंटरव्यू की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी जाए, जिसमें तकनीकी और गैर तकनीकी पद भी शामिल रहेंगे। यानी जेई जैसे तकनीकी पदों में भी साक्षात्कार की व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त कर दी जाएगी।
संबंधित खबरें
उन्होंने बुधवार (एक मार्च, 2023) को हलद्वानी के रामलीला मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित आभार रैली (नकल विरोधी कानून लागू करने के उपलक्ष्य में) में वह आगे यह भी बोले- उच्च पदों में जहां इंटरव्यू जरूरी हो...जैसे- पीसीएस या बाकी उच्च पद, वहां भी इंटरव्यू का प्रतिशत *कुल अंकों के 10 प्रतिशत से ज्यादा न रखा जाए। इंटरव्यू में किसी भी अभ्यर्थी को अगर 40 प्रतिशत से कम और 70 प्रतिशत से अधिक दिए जाते हैं तो साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति या बोर्ड को इसका स्पष्ट कारण बताना होगा।
संबंधित खबरें
धामी आगे बोले- हल्द्वानी में युवाओं की ओर से किए गए इस भव्य स्वागत से मैं अभिभूत हूं। कड़ी मेहनत के दम पर परीक्षा देने वाले नौजवान के हक पर कोई डाका डाले तो उस बच्चे को और उसके माता पिता को कैसा लगता होगा। आपके हिस्से की सफलता का कोई और लाभ न उठा सके इसके लिए हम कड़े से कड़ा कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed