Kedarnath: कब बंद होंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट? जान लीजिए तारीख और वक्त
Uttarakhand: केदारनाथ की यात्रा करने का प्लान बना रहे भक्तों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के चारधाम में से बाबा केदार के कपाट नवंबर के पहले हफ्ते में बंद हो जाएंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट तीन नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे बंद होंगे। इसकी जानकारी मंदिर समिति ने दी है।

केदारनाथ मंदिर।
Kedarnath Yatra: केदारनाथ मंदिर के कपाट इस वर्ष तीन नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य पदाधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि परंपरा के अनुसार, केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए भाई दूज के अवसर पर तीन नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे।
कब बंद होंगे बाबा केदार के कपाट? जान लें टाइमिंग
मंदिर समिति के मुख्य पदाधिकारी ने बताया कि 3 नवंबर की सुबह साढ़े आठ बजे कपाट बंद होंगे। पदाधिकारी ने बताया कि शीतकाल के दौरान भगवान केदारनाथ के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास स्थल ऊखीमठ के श्री ओंकारेश्वर मंदिर में होंगे।
कब बंद होंगे यमुनोत्री, गंगोत्री और बद्रीनाथ के कपाट
उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित केदारनाथ मंदिर सहित चारों धामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं, जिन्हें अगले वर्ष फिर अप्रैल-मई में खोला जाता है।
अन्य तीन धामों में यमुनोत्री के कपाट भैया दूज पर जबकि गंगोत्री के कपाट दीवाली के अगले दिन अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद होंगे।
वहीं बदरीनाथ मंदिर के बंद होने की तिथि दशहरे के त्योहार पर तय की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

Congress MP: असम सीएम हिमंत ने कांग्रेस सांसद से पाकिस्तान में रहने और पत्नी की नौकरी पर पूछा 'सवाल'

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को मेल के जरिए मिली उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते कर रहे जांच

'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद अदनान सामी ने पूर्व पाकिस्तानी मंत्री को बताया- ‘Illiterate idiot’

पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबर झूठी, जल्द ही ये सभी नागरिक लौट जाएंगे अपने मुल्क: सीएम फडणवीस

भारत-पाक तनाव के बीच क्या चीन कर सकता है एंट्री, अपने सदाबहार दोस्त को बचाएगा ड्रैगन? सुनें आर्मी एक्सपर्ट की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited