रुद्रप्रयाग में भारी बारिश, सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोकी गई

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है।

kedarnath temple

Kedarnath Yatra Stopped: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने यह जानकारी दी है। इस खबर पर अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

कई जिलों में भारी बारिश

बता दें कि उत्तराखंड में मानसून पहुंच गया है और प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। देहरादून सहित हरिद्वार रुड़की और ऋषिकेश में रविवार सुबह से मानसून की बौछारें पड़ रही हैं। आज से देहरादून समेत सात जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है। प्रदेश में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़,बागेश्वर,देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के अन्य जिलों में कई दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। (अभिषेक सिन्हा इनपुट)

End Of Feed