नैनीताल के भीमताल में हादसा, रोडवेज बस खाई में गिरी, 4 की मौत, 21 घायल
भीमताल में हुए बस हादसे के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बचाव कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजे गए हैं, ताकि घायल यात्रियों को जल्दी से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके।
भीमताल बस हादसा
Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के भीमताल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां रोडवेज बस 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है वही 21 से ज्यादा लोग घायल हैं। बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी जहां भीमताल के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में 5 साल के बच्चे के साथ ही दो पुरुष और एक महिलाएं शामिल हैं।
इन टीमों ने घायलों को निकालने और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्तपताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला जा रहा है। भीमताल में हुए बस हादसे के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बचाव कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजे गए हैं, ताकि घायल यात्रियों को जल्दी से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी इस घटना पर दुख जताया। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।
उत्तराखंड में हाल के दिनों में सड़क हादसों में वृद्धि ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले महीने नवंबर में अल्मोड़ा में एक और बड़ा हादसा हुआ था, जब यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। इस दर्दनाक घटना में 36 लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह, 12 नवंबर को देहरादून में भी एक भयावह कार दुर्घटना हुई, जिसमें छह छात्रों की मौत हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited