उत्तराखंड में लगातार बारिश से नदियां उफान पर, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग, बद्रीनाथ में यातायात बाधित

Uttarakhand Flood : उत्त्तरकाशी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर स्यूणा गांव के ग्रामीणों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर भागीरथी नदी को पार करते हुए देखा जा सकता है। इस समय भागीरथी नदी उफान के साथ बह रही है।

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड के कई इलाकों में शुक्रवार को भी हुई भारी बारिश
  • कई दिनों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है, नदियां उफनाई
  • पहाड़ों का मलबा नीचे सड़क पर आ रहा है, इससे यातायात प्रभावित
Uttarakhand Flood : उत्तराखंड में जारी लगातार बारिश से यहां की नदियां उफनाई हुई हैं। जगह-जगह मलबा सड़क पर आने से मार्ग बाधित हो गए हैं। यहां तक कि लोगों को दूसरी जगहों पर जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना पड़ रहा है। बारिश की वजह से पहाड़ों से आने वाला मलबा पागल नाले में भर गया है। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इससे चार धाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, प्रशासन यातायात सामान्य बनाने के लिए काम कर रहा है।

भागीरथी नदी को पार करते ग्रामीण

वहीं, उत्त्तरकाशी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर स्यूणा गांव के ग्रामीणों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर भागीरथी नदी को पार करते हुए देखा जा सकता है। इस समय भागीरथी नदी उफान के साथ बह रही है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से स्यूणा गांव की दूरी महज 4 किमी है। भटवाड़ी ब्लॉक के इस गांव में 35 से ज्यादा परिवार रहते हैं। यहां बीते कई सालों से ग्रामीण गांव को झूला पुल या सड़क से जोड़े जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है।
End Of Feed
अगली खबर