Uttarakhand Rain: भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ जाने वाले यात्रियों से 'खास अपील'

मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत तमाम राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश में 22-23 जुलाई को बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है।

केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने की अपील

मुख्य बातें
  • उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है
  • केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने और यात्रा न करने की अपील
  • अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand Rain Alert ) का अलर्ट जारी किये जाने के बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं (Kedarnath going Pilgrims) से विशेष सतर्कता बरतने और अत्यधिक बारिश में यात्रा न करने की अपील की है।ऊखीमठ के उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों से स्थानीय प्रशासन और मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि श्रावण मास में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण जगह-जगह यात्रा मार्गों में पत्थर गिर रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा करना उचित नहीं है। केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा, गौरीकुंड और लिनचोली आदि स्थानों में पत्थर गिरने की संभावना बनी रहती है।
End Of Feed