Uttarakhand Tunnel Rescue: बस 10 मीटर और फिर बाहर आने लगेंगे मजदूर, ड्रिलिंग में बाधा ने रेस्क्यू में किया देरी

Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे के 13वें दिन शुक्रवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। टनल के बाहर तमाम विशेषज्ञ और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी एजेंसी और टीम सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी हैं।

उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ऑपरेशन है जारी

Uttarakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए लगातार ऑपरेशन जारी है। ड्रिलिंग का कार्य लगभग खत्म होने को है। अब बस 10 मीटर की दूरी बची है। हालांकि इसमें काफी बाधा आ रही है, एक बार फिर से ड्रिलिंग का कार्य रूक गया है। मलबे में मौजूद सरिया, ड्रिलिंग करने में मशीन को परेशानी खड़ी कर रहा है।

रेस्क्यू का 13वां दिन

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे के 13वें दिन शुक्रवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। टनल के बाहर तमाम विशेषज्ञ और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी एजेंसी और टीम सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी हैं। लेकिन, एक बार फिर 47 मीटर पर ड्रिलिंग रूक गई है।

End Of Feed