Uttarakhand Tunnel: जल्द पूरा करना होगा सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू, वर्ना हो सकती है बड़ी मुश्किल!

Uttarakhand Tunnel: पहली मशीन जब खराब हुई तो दिल्ली से वायुसेना के विमान से मशीन भेजी गई, इसके बाद जब आज वो भी खराब हो गई तो इंदौर से वायुसेना के विमान से ही मशीन मंगवाई गई। अबतक कई मशीनों का यूज हो चुका है, लेकिन फिर भी मलबे को भेदा नहीं जा सका है।

Uttarakhand Tunnel: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग हादसे के बाद उसमें फंसे मजदूरों को निकालने के लिए आज छठे दिन भी प्रयास किए गए। अभी तक एक भी मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। उनके पास किसी तरह से खाने-पीने की मदद पहुंच रही है। आज छठे दिन भी मलबे को ड्रील करने में कामयाबी हाथ नही लगी। किसी न किसी वजह से यह ड्रिलिंग रोकनी पड़ रही है।

मशीन पर मशीन खराब

पहली मशीन जब खराब हुई तो दिल्ली से वायुसेना के विमान से मशीन भेजी गई, इसके बाद जब आज वो भी खराब हो गई तो इंदौर से वायुसेना के विमान से ही मशीन मंगवाई गई। अबतक कई मशीनों का यूज हो चुका है, लेकिन फिर भी मलबे को भेदा नहीं जा सका है।

End Of Feed