उत्तरकाशी में टूटी निर्माणाधीन सुरंग, 36 मजदूर फंसे; टनल का 50 मीटर हिस्सा धंसा

Tunnel Under Construction Collapsed in Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। उत्तरकाशी जिले के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की राजस्व टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।

निर्माणाधीन सुरंग टूटी, टनल में फंसे 36 मजदूर।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन हुआ है। सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर 36 से ज्यादा मजूदर फंसे हैं। जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इसकी पुष्टि की है। ताजा जानकारी के अनुसार टनल में फंसे मजदूरों तक ऑक्सीजन पाइप पहुंचा दिया गया है। टनल का 50 मीटर का उपरी हिस्सा धंस गया है।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर टूटी निर्माणाधीन सुरंग

उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के अचानक टूट गया जिससे उसमें काम कर रहे करीब 35 से अधिक श्रमिक अंदर फंस गए। कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं।

राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सिलक्यारा की तरफ तड़के करीब चार बजे हुआ जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सुरंग का करीब 150 मीटर हिस्सा टूट गया। घटना की जानकरी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली।

End Of Feed