उत्तराखंड को 25 मई को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट, समय और इसके स्टॉप

वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली-देहरादून रूट पर शुरू करने की तैयारी है, जिससे यह पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन बन जाएगी।

Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस का नेटवर्क तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब उत्तराखंड को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। 25 मई को इस प्रदेश को सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिलेगी। खुद सीएम धामी ने इसकी जानकारी दी है। इस ट्रेन की शुरुआत के साथ ही देश में वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 16 पहुंच जाएगी।

ये भी पढ़ें- इस शख्स का था वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का आइडिया, चुनौतियों से नहीं हारा, लड़ा दी जान

दिल्ली-देहरादून रूट पर शुरू करने की तैयारी

वंदे भारत एक्सप्रेस को दिल्ली-देहरादून रूट पर शुरू करने की तैयारी है, जिससे यह पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन बन जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम ने ट्वीट किया- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से उत्तराखण्ड को 'वंदे भारत ट्रेन' की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस अभूतपूर्व सौगात हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का कोटिश: आभार!

टपरी स्टेशन के रास्ते ट्रेन को रिवर्स करने से बचने के लिए ट्रेन के सहारनपुर स्टेशन को बायपास करने की संभावना है। इससे यात्रा के समय में कम से कम 15-20 मिनट की बचत होगी, जिससे वंदे भारत इस रूट की सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी।

सफर कुल 4 घंटे 30 मिनट का

सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार तक का सफर कुल 4 घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी। अभी सहारनपुर के माध्यम से नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी की यात्रा का समय 6 घंटे 10 मिनट का है। इसी रूट पर जनशताब्दी से सहारनपुर जाने में 5 घंटे 55 मिनट का समय लगता है। सहारनपुर स्टेशन Y-अक्ष पर स्थित है। सहारनपुर के माध्यम से हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के लिए, दिल्ली जाने से पहले इसे सहारनपुर में रिवर्स करना होगा। शताब्दी ट्रेन के मामले में इंजन को अलग करने और दोबारा जोड़ने में लगभग 20 मिनट लगते हैं, जिसके कारण सहारनपुर में 25 मिनट का ठहराव होता है।

हालांकि, स्व-चालित ईएमयू होने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस किसी भी छोर से संचालित हो सकती है, फिर भी इसके लिए अतिरिक्त समय की जरूरत होती है। इसलिए, अधिकारियों ने एक्सिस और स्टेशन से बचने वाले मार्ग को लगभग अंतिम रूप दे दिया है।

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत स्टॉप

प्रस्तावित योजना के मुताबिक ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे चलेगी और साढ़े 11 बजे दिल्ली के आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी की यात्रा पर ट्रेन के आनंद विहार से 17:50 बजे छूटने और 22:20 बजे देहरादून पहुंचने की उम्मीद है। ट्रेन हरिद्वार, हिंडन केबिन, टपरी, मेरठ और गाजियाबाद में रुकेगी। उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने कहा कि रूट लगभग फाइनल कर लिया गया है और मंगलवार से रेक परीक्षण शुरू होगा। स्वीकृति मिलने के बाद ही समय सारिणी तय की जाएगी। ट्रेन के बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited