सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने, वॉकी-टॉकी से हुई बातचीत

Silkyara Tunnel Collapse: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया कि सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं।

सुरंग में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर आई सामने

Silkyara Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई है। अधिकारी इन मजदूरों से वॉकी-टॉकी से संपर्क साधने में भी कामयाब रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है-

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया कि सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं। बता दें, मजदूरों तक फ्लेक्सी कैमरा पहुंचाया गया है, जिसके जरिए उनकी हालत का जायजा लिया जा रहा है।

End Of Feed