उत्तरकाशी टनल हादसा: रेस्क्यू जारी, बोरिंग के लिए आई ऑगर मशीन, पाइप से निकाले जाएंगे फंसे मजदूर
Uttarkashi Tunnel Accident : जेसीबी व अन्य मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी है। इसके अलावा मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए देहरादून से ऑगर मशीन मंगवाई गई है, जिससे कि सीवर लाइन बनाने की तरह बोरिंग की जाएगी। इस काम में चौबीस घंटे का समय लग सकता है जिसके बाद ढाई फीट व्यास के पाइप डाले जाएंगे।
Uttarkashi Tunnel Accident : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग के ढहने से उसमें फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास और तेज कर दिए गए हैं। टनल में बोरिंग करने के लिए देहरादून से बोरिंग के लिए ऑगर मशीन मंगवाई गई हैं जिससे बोरिंग कर ढाई फीट व्यास का पाइप डाला जाएगा। इस पाइप के जरिए सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि इस काम में एक से दो दिन का समय लग सकता है। घटनास्थल पर 900 एमएम डायमीटर का पाइप लेकर ट्रक भी पहुंच गया है।
पाइपलाइन से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
वहीं जेसीबी व अन्य मशीनों से मलबा हटाने का काम जारी है। इसके अलावा मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए देहरादून से ऑगर मशीन मंगवाई गई है, जिससे कि सीवर लाइन बनाने की तरह बोरिंग की जाएगी। इस काम में चौबीस घंटे का समय लग सकता है जिसके बाद ढाई फीट व्यास के पाइप डाले जाएंगे। इससे सभी मजदूर बाहर आ जाएंगे। बताया कि इस काम में एक से दो दिन का समय लग सकता है। जिस स्थान पर मजदूर हैं इसके अलावा पाइपलाइन से भी ऑक्सीजन भेजी जा रही है।
रविवार सुबह हुआ हादसा
बता दें कि उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया जिससे उसके भीतर 40 श्रमिक फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 कर्मचारी सुरक्षित हैं और उनके साथ संपर्क स्थापित हो गया है।
इन राज्यों के हैं श्रमिक
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सहित कई एजेंसियों के कर्मियों द्वारा बचाव के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा के पांच मजदूरों के अलावा, 15 झारखंड से, आठ उत्तर प्रदेश से, चार बिहार से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो उत्तराखंड और असम से और एक हिमाचल प्रदेश से है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited