Uttarkashi Tunnel Accident: कब तक सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग में फंसे मजदूरों को निकाला जाएगा बाहर, जानिए कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन

Uttarkashi Tunnel Accident: घटनास्थल पर लगातार गिर रहे ढीले मलबे को स्थिर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बचाव कार्य में बाधा डाल रहे ढीले मलबे पर कंक्रीट का छिड़काव कर ‘शॉटक्रीट’ की प्रक्रिया से उसके स्थिरीकरण का प्रयास किया जा रहा है

उत्तराखंड सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास है जारी

Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है। अधिकारी और रेस्क्यू टीम इस कार्य में लगे हैं, लेकिन अभी तक ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी है।

सभी मजदूर सुरक्षित

उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग के एक हिस्से के ढहने से उसके अंदर 40 मजदूर फंसे हैं। अधिकारियों के अनुसार, 36 घंटे से अधिक समय से सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उनसे संपर्क स्थापित कर लिया गया है। रविवार सुबह घटना के तत्काल बाद से ही फंसे मजदूरों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है जबकि रविवार मध्यरात्रि के बाद मजदूरों से संपर्क स्थापित होने पर उन्हें पेयजल और खाने के पैकेट भी पाइपलाइन के माध्यम से कंप्रेसर की मदद से दवाब बनाकर भेजे जा रहे हैं।

End Of Feed