Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान तेज, NDRF कर्मी सुरंग में घुसे, जल्द आ सकती है अच्छी खबर...

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 22 नवंबर, 2023 को भी चलाया गया, जबकि उत्तरकाशी जिला के सभी सरकारी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ समेत स्वास्थ्य विभाग में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई।

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग (निर्माणाधीन) में 41 मजदूर फंसे हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Uttarkashi Tunnel Collapse Live Updates: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन जिंदगी के तहत अरनॉल्ड डिक्स की रणनीति का असर दिखा है। फिलहाल सुरंग में 800 एमएम पाइप डालने का काम जारी है, जबकि पाइप डालने के बाद वर्टिकल ड्रिंलिंग का काम शुरू किया जाएगा। अफसरों की ओर से बुधवार को बताया गया कि वे लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जबकि देर रात तक अच्छी खबर आने की संभावना है।

श्रमिकों की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल तैयार

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे श्रमिकों की चिकित्सा जांच और देखभाल के लिए चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है।

End Of Feed