उत्तरकाशी टनल हादसाः NDRF को सलाम! पाइप के जरिए यूं सुरंग से निकाले जाएंगे 41 मजदूर, देखिए डेमो

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Update: उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान के दौरान आई बाधा को दूर कर लिया गया है, जिसके बाद मलबे में फिर से जल्द ही ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा ताकि पिछले 12 दिन से अंदर फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा सके।

Silkyara Tunnel Rescue Operation

सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को यूं बाहर निकाला जाएगा।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग से 41 मजदूरों को निकालने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) ने शुक्रवार (24 नवंबर, 2023) को मॉक ड्रिल की। रेस्क्यू ऑपरेशन के 13वें दिन मौके पर टीम ने अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने से जुड़ा डेमो कर के दिखाया। सभी मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर सही-सलामत अवस्था में लाया जाएगा।

उत्तरकाशी टनल हादसाः NDRF को सलाम! पाइप के जरिए यूं सुरंग से निकाले जाएंगे 41 मजदूर, देखिए डेमो

डेमो से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। देखिए:

इस बीच, अच्छी बात यह है कि सुरंग में बचाव अभियान के दौरान आई बाधा दूर कर ली गई है। यानी मलबे में फिर से जल्द ही ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि पिछले 12 दिन से अंदर फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा सके। अफसरों के अनुसार, गुरुवार देर रात ऑगर मशीन के नीचे बने प्लेटफार्म में दिख रही दरारों को ठीक कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने सिलक्यारा में संवाददाताओं को बताया था, ‘‘हमें अभी 12-14 मीटर और जाना है। मुझे उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार शाम तक अभियान खत्म हो सकता है।’’ मशीन के प्लेटफॉर्म में दरारें दिखाई देने के बाद ड्रिलिंग रोक दी गई थी।

ऐसा तीसरी बार हुआ है जब किसी अड़चन की वजह से ड्रिलिंग को रोकना पड़ा। बुधवार रात इससे पहले मलबे में लोहे का गर्डर आने के चलते बचाव अभियान प्रभावित हुआ था और कई घंटों की देरी के बाद गुरुवार को ड्रिलिंग शुरू हो पाई थी।

उधर, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए उत्तरकाशी में ही रुके हैं।

दरअसल, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे उसमें काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए कई एजेंसियां युद्धस्तर पर बचाव और राहत अभियान में लगी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited