उत्तरकाशी टनल हादसाः NDRF को सलाम! पाइप के जरिए यूं सुरंग से निकाले जाएंगे 41 मजदूर, देखिए डेमो

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Update: उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान के दौरान आई बाधा को दूर कर लिया गया है, जिसके बाद मलबे में फिर से जल्द ही ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा ताकि पिछले 12 दिन से अंदर फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा सके।

सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को यूं बाहर निकाला जाएगा।

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग से 41 मजदूरों को निकालने के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) ने शुक्रवार (24 नवंबर, 2023) को मॉक ड्रिल की। रेस्क्यू ऑपरेशन के 13वें दिन मौके पर टीम ने अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने से जुड़ा डेमो कर के दिखाया। सभी मजदूरों को पाइप के जरिए बाहर सही-सलामत अवस्था में लाया जाएगा।

डेमो से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। देखिए:

इस बीच, अच्छी बात यह है कि सुरंग में बचाव अभियान के दौरान आई बाधा दूर कर ली गई है। यानी मलबे में फिर से जल्द ही ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि पिछले 12 दिन से अंदर फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा सके। अफसरों के अनुसार, गुरुवार देर रात ऑगर मशीन के नीचे बने प्लेटफार्म में दिख रही दरारों को ठीक कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने सिलक्यारा में संवाददाताओं को बताया था, ‘‘हमें अभी 12-14 मीटर और जाना है। मुझे उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार शाम तक अभियान खत्म हो सकता है।’’ मशीन के प्लेटफॉर्म में दरारें दिखाई देने के बाद ड्रिलिंग रोक दी गई थी।

End Of Feed