Uttarkashi Tunnel Collapse: तीन बार थम चुकी है ड्रिलिंग, शाम तक निकले सकते हैं मजदूर; समझें- रेस्क्यू में क्यों हो रही देरी

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Update: दरअसल, उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिसके बाद 41 श्रमिक उसके अंदर फंस गए थे। उन्हें निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया गया।

Uttarkashi Tunnel Collapse Latest Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग से 41 मजदूरों को बचाने से जुड़े रेस्क्यू ऑपरेशन का शुक्रवार (24 नवंबर, 2023) को 13वां दिन रहा। पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे की ओर से बताया गया कि जो कंपनी की स्टडी हुई है, उसके हिसाब से अगले पांच मीटर तक कोई बाधा नहीं है। उम्मीद काफी अच्छी बंधी है। आज शाम तक मजदूरों के बाहर आने की आस है। इस बीच, बताया गया कि पाइप का आगे का हिस्सा (जो मुड़ गया है) काटा जाएगा। फिर नॉर्मल ड्रिलिंग होगी। ड्रिलिंग फिर शुरू होगी। अनुमान के अनुसार, 14 मीटर और आगे जाना है। हालांकि, उम्मीद है उससे पहले ही सफलता मिल सकती है। मशीन ठीक है। उसका जो प्लेटफॉर्म था, वह खराब हो गया था पर उसे रात में दुरुस्त कर लिया गया।

PMO के पूर्व सलाहकार ने दिया ताजा अपडेटः

सभी श्रमिक टनल के भीतर फंसे हैं और उनके परिजन इस दौरान बाहर निकाले जाने की आस लगाए हैं। एक ओर विज्ञान और इंसान मिलकर उन्हें बचाने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर कुछ लोग धर्म के रास्ते मजदूरों को बचाने के लिए दुआएं कर रहे हैं। गुरुवार को कुछ लोग निर्माणाधीन सुरंग के पास बने मंदिर के पास पालकी लेकर पहुंचे और वे वहां नारे और जयकारे लगाने लगे। हालांकि, जिंदगी की तलाश में यह ऑपरेशन बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है, मगर इसमें बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। आइए, जानते हैं कि मजदूरों की निकासी में देरी क्यों हो रही है:

दरअसल, ऑपरेशन में अभी तक (खबर लिखे जाने तक) कई बार अड़चनें आई हैं। बृहस्पतिवार को फिर से अवरोध पैदा हुआ, क्योंकि जिस प्लेटफॉर्म पर ड्रिलिंग मशीन टिकी थी, उसमें दरारें दिखने के बाद ड्रिलिंग को रोकना पड़ा। वैसे, इससे पहले बुधवार देर रात ऑगर मशीन के रास्ते में लोहे के गर्डर को काटने में छह घंटे की देरी के बाद दिन में ऑपरेशन फिर से शुरू होने के कुछ घंटे बाद रुक गया था। उत्तराखंड के चार धाम मार्ग में बनने वाली सुरंग का हिस्सा ढह जाने के बाद 12 नवंबर को विभिन्न एजेंसियों की ओर से बचाव अभियान शुरू होने के बाद से यह तीसरा मौका है, जब ड्रिलिंग से जुड़े काम को रोकना पड़ा।

End Of Feed