Arnold Dix कौन हैं? जिन्होंने 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने में निभाई अहम भूमिका

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों 16 दिन बाद सुरक्षित निकाल लिया गया। अंतरराष्ट्रीय सुरंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइए जानते है अर्नोल्ड डिक्स (Arnold Dix) कौन है?

Arnold Dix, International Tunnel Expert

Arnold Dix ने सिल्कयारा सुरंग से 41 मजदूरों को बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई।

Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग में 12 नवंबर से फंसे 41 श्रमिकों को 28 नवंबर को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय सुरंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने बड़ी भूमिका निभाई। डिक्स जिनेवा स्थित अंतरराष्ट्रीय टनलिंग और अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन (जिनेवा) के प्रमुख हैं। वह इस काम में माहिर माने जाते हैं। वे भूमिगत निर्माण से संबंधित कानूनी, पर्यावरणीय, राजनीतिक और नैतिक जोखिम को अच्छी तरह जानते हैं। डिक्स 20 नवंबर को इस बचाव अभियान में शामिल हुए थे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने उत्तराखंड में सिल्क्यारा-बारकोट सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए सफलतापूर्वक बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय अधिकारियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सुरंग एक्सपर्ट प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की भूमिका पर भी गर्व व्यक्त किया। जिन्होंने असंख्य चुनौतियों से निपटते हुए दो सप्ताह तक चले ऑपरेशन की निगरानी की।

अर्नोल्ड डिक्स (Arnold Dix) कौन है?

अर्नोल्ड डिक्स (Arnold Dix) इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन (जिनेवा) के अध्यक्ष हैं लेकिन वह भूविज्ञानी (Geologist), इंजीनियर (Engineer) और वकील (Lawyer) जैसे कई अन्य एक्सपर्ट भी हैं। इस सुरंग बनाने वाले एक्सपर्ट के पास मोनाश यूनिवर्सिटी मेलबर्न से विज्ञान और कानून की डिग्री है और उनकी वेबसाइट उन्हें एक कुशल वकील के रूप में वर्णित करती है। arnolddix.com पर पहली पंक्ति में लिखा है कि यह भविष्य में आने वाली अनिश्चितता है, और हिंडसाइट के ज्ञान का भ्रम है। जो प्रोफेसर डिक्स के केंद्रित कानूनी या वैज्ञानिक या इंजीनियरिंग दृष्टिकोण को संचालित करता है। अपने तीन दशकों से अधिक के करियर में अर्नोल्ड डिक्स ने कई भूमिकाएं निभाई हैं। जो मुख्य रूप से अंडरग्राउंड सुरक्षा के इर्द-गिर्द घूमती हैं। लिंक्डइन पर उनके प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने 2016 से 2109 तक कतर रेड क्रिसेंट सोसाइटी (QRCS) में स्वयंसेवक कार्य भी किया। जहां उन्होंने अंडरग्राउंड घटनाओं के लिए प्रतिक्रिया मिठास विकसित करने में मदद की। उनकी वेबसाइट के मुताबिक 2020 में अर्नोल्ड डिक्स अंडरग्राउंड वर्क्स चैंबर्स बनाने के लिए लॉर्ड रॉबर्ट मेयर पीटर विकरी क्यूसी में शामिल हो गए। वह अंडरग्राउंड स्थानों में जटिल परिस्थियों में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान प्रदान करते हैं।

अर्नोल्ड डिक्स ने सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए की प्रार्थना

मंगलवार की सुबह अर्नोल्ड डिक्स ने 41 निर्माण श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए प्रार्थना में स्थानीय आध्यात्मिक नेताओं से हाथ मिलाया। फंसे हुए 41 श्रमिकों को क्रिसमस तक घर पहुंचाने का उनका पहला वादा मंगलवार शाम को सभी श्रमिकों को निकाले जाने के साथ ही समय से काफी पहले पूरा हो गया। डिक्स ने बचाव अभियान की प्रगति को शानदार बताया था। बचाव दल के 17 दिनों के प्रयासों को समाप्त करते हुए सभी 41 श्रमिकों को सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से निकाल लिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited