वंदे भारत को लेकर आया बड़ा अपडेट, वंदे भारत स्लीपर कोच और वंदे भारत मेट्रो शुरू करने की है प्लानिंग

Vande Bharat Update: मोदी सरकार की पसंदीदा ट्रेन वंदे भारत को लेकर रेलवे बोर्ड के सचिव मिलिंद देउस्कर ने बड़ी जानकारी दी है। वंदे भारत स्लीपर कोच (Vande Bharat Sleeper Coach) और वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) शुरू करने की योजना है।

वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट

Vande Bharat Update: पीएम नरेंद्र मोदी की पसंदीदा ट्रेन वंदे भारत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। रेलवे जल्द वंदे भारत स्लीपर कोच (Vande Bharat Sleeper Coach) और वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) शुरू करने की योजना बना रहा है। रेलवे बोर्ड के सचिव मिलिंद देउस्कर ने गुरुवार को यह जानकार दी। देउस्कर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित रेल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हम ‘वंदे भारत स्लीपर’ और ‘वंदे भारत मेट्रो’ ट्रेन की योजना बना रहे हैं। यह सब निर्धारित अवधि में कार्य, गति और सुविधा संबंधी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए है।

बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम इसी वित्त वर्ष के भीतर (वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के) पहले प्रारूप के साथ एक विश्वस्तरीय बेजोड़ यात्रा अनुभव लेकर आएंगे। बीईएमएल इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई और रेलवे बोर्ड के साथ पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन विकसित करने में भागीदार है।

इस महीने की शुरुआत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर ‘कॉन्सेप्ट ट्रेन-वंदे भारत (स्लीपर संस्करण)’ की तस्वीरें शेयर की थीं। प्रत्येक वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया जाएगा और इसमें 887 यात्रियों को समायोजित करने की अनुमानित क्षमता वाले 16 कोच होंगे।

End Of Feed