Vande Bharat: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर बस 3 घंटे का सफर, वंदे भारत एक्सप्रेस की होने जा रही शुरूआत

Katra to Srinagar Vande Bharat Express: कश्मीर घाटी में अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है, इस ट्रेन को विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण सर्दियों की परिस्थितियों में संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है

मुख्य बातें
  1. जम्मू और कश्मीर पहली बार रेल मार्गों से जुड़ने जा रहे हैं
  2. वंदे भारत श्री माता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होकर 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी
  3. श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगी दोपहर 3:55 बजे SVDK पहुंचेगी

Katra to Srinagar Vande Bharat Train : श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने जा रही है, जम्मू और कश्मीर पहली बार रेल मार्गों से जुड़ने जा रहे हैं ऐसे में भारतीय रेलवे जम्मू और श्रीनगर को खास वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने जा रही है अभी देशभर में चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से अलग 'खास वंदे भारत ट्रेन' को जम्मू और कश्मीर की घाटियों में चलाने के लिए बनाया गया।

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा मेक इन इंडिया पहल के तहत निर्मित, वंदे भारत एक्सप्रेस विश्वसनीयता, सुरक्षा और यात्री आराम सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उन्नत सुविधाओं से लैस है। ट्रेन को कश्मीर घाटी की चरम जलवायु परिस्थितियों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है।

ट्रेन की खासियत है कि खासकर सर्दियों के महीनों के दौरान ये चल सकेगी

रेलवे ने घाटी की जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल वंदे भारत ट्रेन को बनाया है। ट्रेन की खासियत है कि खासकर सर्दियों के महीनों के दौरान ये चल सकेगी। रेलवे ने इस रूट की ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी है।

End Of Feed