Vande Bharat Express News: वंदे भारत ट्रेन में यात्री को खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच! IRCTC ने दिया ये रिप्लाई

dead cockroach in vande bharat meal: भारतीय रेलवे एक बार फिर अपनी ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर जांच के दायरे में आ गया है, इस बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ऐसी शिकायत सामने आई है।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ऐसी शिकायत सामने आई है

Vande Bharat Express News in Hindi: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक शख्स ने नॉनवेज थाली मंगाई जब थाली मिली और उन्होंने खाना शुरू किया तो उसमें एक मरा हुआ कॉकरोच दिखा, इसके बाद यात्री ने सोशल मीडिया पर खाने की तस्वीरें पोस्ट कर दीं। जब मामला वायरल हुआ तो IRCTC ने इस मामले को लेकर अपनी बात रखी।

डॉ. शुभेंदु केशरी नाम के यात्री ने रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस में मिली नॉनवेज थाली की तस्वीरें पोस्ट कीं उन्हें खाने में कॉकरोच मिला, रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस से रानी कमलापति से जबलपुर जंक्शन तक यात्रा कर रहे एक यात्री के खाने में मरा हुआ कॉकरोच मिला तो वह हैरान रह गया।

डॉ. शुभेंदु केशरी नाम के यात्री ने जहाज पर मिली मांसाहारी थाली की तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में कॉकरोच की मौजूदगी साफ नजर आ रही है। तस्वीरों के साथ, डॉ. केशरी ने उस शिकायत फॉर्म की तस्वीर भी साझा की, जो उन्होंने जबलपुर स्टेशन पर भोजन की अस्वच्छ स्थिति के बारे में भरा था।

End Of Feed