अब वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के खाने में मिला कॉकरोच, रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन, कही ये बात

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे में परोसे जाने वाले खाने के सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पहले भी ऐसी कई शिकायतें आ चुकी हैं।

cockroch in food

खाने में मिला कॉकरोच

Cockroch in Vande Bharat Express Food: आइसक्रीम में उंगली मिलने की खबरों के बीच खराब खाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। खाने को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बीच अब वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। इसे लेकर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट ने माफी भी मांगी और कार्रवाई का वादा किया। यात्री को वंदे भारत एक्सप्रेस में भोपाल से आगरा की यात्रा के दौरान परोसे गए भोजन में कॉकरोच मिला था।

पोस्ट हुआ वायरल

एक एक्स यूजर विदित वार्ष्णेय ने अपनी शिकायत पोस्ट करते हुए कहा कि उसके चाचा और चाची को वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना परोसा गया जिसमें उन्हें कॉकरोच मिला। उन्होंने लिखा- 18-06-24 को मेरे चाचा और चाची वंदे भारत में भोपाल से आगरा की यात्रा कर रहे थे। उन्हें खाने में कॉकरोच मिला। कृपया विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि ऐसा दोबारा न हो। विदित का पोस्ट 69,000 से अधिक बार देखा गया और वायरल हो गया है।

आईआरसीटीसी ने दिया जवाब

विदित द्वारा पोस्ट साझा करने के दो दिन बाद आईआरसीटीसी ने माफी मांगते कहा कि वह फूड सप्लायर पर उचित जुर्माना लगाया गया है। आईआरसीटीसी ने कहा, सर, आपके यात्रा अनुभव के लिए हम क्षमा चाहते हैं। मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित सेवा प्रदाता पर उचित जुर्माना लगाया गया है। हमने उत्पादन और लॉजिस्टिक्स निगरानी भी तेज कर दी है। यात्रियों की सहायता के लिए आधिकारिक अकाउंट रेलवे सेवा ने भी इस शिकायत का जवाब दिया।

रेलवे में परोसे जाने वाले खाने पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे में परोसे जाने वाले खाने के सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। फरवरी में, एक व्यक्ति ने इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी जब रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान परोसे गए भोजन में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया था। इसी साल जनवरी में भी नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री ने आरोप लगाया था कि यात्रा के दौरान उसे और अन्य लोगों को बासी खाना परोसा गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited