Vande Bharat Express: वंदे भारत में फिर सर्व किया गया खराब क्वालिटी का खाना, दही में लगी फफूंद; तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन में परोसा जाने वाला खाना और उसकी क्वालिटी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। वंदे भारत से देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार तक की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने X पर खाने की तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीर में व्यक्ति को परोसे गए दही में फंगस दिखाई पड़ रहा है। जिसके बाद से ये फोटों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

वंदे भारत ट्रेन में फिर परोसा गया बासी खाना

Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन इस समय देश की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक है। तब भी इस ट्रेन के खाने में अक्सर शिकायत मिलती रहती है। हालिया मामला देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस का है। वंदे भारत एक्सप्रेस से देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार तक की यात्रा कर रहा एक व्यक्ति उस वक्त परेशान हो गया जब उसने ये देखा कि ट्रेन में उसे भोजन में जो दही परोसा गया वह फंगस से संक्रमित है। एक्स यूजर हर्षद टोपकर ने रेल मंत्रालय, उत्तर रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए अपनी शिकायत पोस्ट की है। 5 मार्च को हर्षद की शिकायत के तुरंत बाद, भारतीय रेलवे ने भी उनके पोस्ट का संज्ञान लिया और उनकी शिकायत पर जवाब दिया है। अपने पोस्ट में हर्षद टोपकर ने उस भोजन की तस्वीरें भी साझा कीं जो वंदे भारत की एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा के दौरान उन्हें परोसा गया था। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उन्हें जो दही दिया गया वो पुराना है और दही में काफी फंगस लगी हुई है।

खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए हर्षद टोपकर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज एक्जीक्यूटिव क्लास में देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार तक वंदे भारत में यात्रा कर रहा हू। परोसे गए दही में हरे रंग की परत है जो संभवतः फंगस है. वंदे भारत सेवा से यह उम्मीद नहीं है। यात्रियों की सहायता के लिए आधिकारिक अकाउंट रेलवे सेवा ने हर्षद टोपकर से अपनी यात्रा का विवरण साझा करने के लिए कहा ताकि वे मामले की जांच कर सकें। चूंकि हर्षद टोपकर की इस पोस्ट से काफी बवाल मच गया था उत्तर रेलवे ने भी पोस्ट का जवाब दिया और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए कहा कि कृपया इस मामले पर गौर करें।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में वंदे भारत के कई यात्रियों ने ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने की खराब क्वालिटी को लेकर शिकायत की है। जनवरी में, नई दिल्ली से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान उसे और अन्य लोगों को बासी खाना परोसा गया था। फरवरी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था और उसने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक यात्री को अपने भोजन में मरा हुआ कॉकरोच मिला था जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था और आईआरसीटीसी ने एक्स पर माफी भी मांगी थी।

End Of Feed