केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन रहा सफल, 7 घंटे 20 मिनट में तिरुवनंतपुरम से कन्नूर पहुंची ट्रेन
14 अप्रैल को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा था कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "विशुकैनीट्टम" (उपहार) केरल के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा है।
केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन (Credit: Railways, File photo)
14 अप्रैल को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा था कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "विशुकैनीट्टम" (उपहार) केरल के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा है। उन्होंने कहा कि केरल के लिए हाई-स्पीड ट्रेन की मांग अब पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री केरल का विशेष ध्यान रखते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र केरल के विकास के लिए सभी प्रयास कर रहा है।
मुरलीधरन ने कहा कि हालांकि केंद्र ने पहले संकेत दिया था कि केरल को वंदे भारत ट्रेन मिलेगी, लेकिन एक ऐसा अभियान चलाया गया था कि राज्य को इस ट्रेन से वंचित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में अपनी केरल यात्रा के दौरान वंदे भारत ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस एक स्वदेश निर्मित, सेमी-हाई स्पीड और सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन सेट है। ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है, जो यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited