तैयार हो गई एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, इस रूट पर भरेगी फर्राटा

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वह गोव-मुंबई, पटना-रांची और बेंगलुरू-हुबली धारवाड़ रूट पर वंदे भारत को भी रवाना करेंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

Vande Bharat Express: देश को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की 25वीं वंदे भारत ट्रेन बनकर तैयार हो चुकी है और जल्द ही यह ट्रेन अपने रूट पर फर्राटा भरती हुई नजर आएगी। इस ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने बनाया है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने 25वीं वंदे भारत ट्रेन सेट को पूरा कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन को भोपाल भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया, 25वीं वंदे भारत भी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इस ट्रेन को भोपाल भेजा रहा है। तय प्रस्ताव के मुताबिक, यह ट्रेन जल्द ही भोपाल-इंदौर के बीच फर्राटा भरती नजर आएगी।

पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

End Of Feed